हम अपने जीवन में खुश रहने के लिए हर संभव प्रयास करते है और भविष्य भी हमारा खुशियों से भरा रहे, इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहते है। तथा इसके लिए हम अपने जीवन का लक्ष्य भी निर्धारित करते है । उस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम उसी दिशा में गतिमान रहते है अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है।
तो आपको अपने जीवन से उम्मीद मत रखिये किसी तरह की उम्मीद भी नहीं, क्योकि आपको हरपाल अपनी दिशा की तरफ बढ़ना है। अगर आप उम्मीद बांधेंगे तो आपके मन का भटकाव आपकी उम्मीद को बंधे रहेगा । जिससे आप ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे । आप भी कभी उम्मीद न लगाए और न ही अपने बच्चो को उम्मीद में न बांधे, आप जिस उम्मीद को कल में तलाश करते है जिससे आप स्वयं भी आज को आनंदित नहीं महसूस कर पते है कही दर होता है उम्मीद पूरी नहीं हुई तो ।
हम बिना खुद में सुधार में किये हुए दुनिया में बहुत कुछ करने की कोशिश करते है, हमे भूल जाना चाहिए हमे खुद से व दुनिया से क्या चाहिए । पहले हमे तय करना होगा कि हमें जो भी करना होता है, वह हम ही निर्धारित करेंगे ।
हम बिना बुनियाद को सुधारे हम भाग रहे है अगर हम अपनी बुनियादी ढांचे को नहीं सुधरेंगे तब तक हम बेहतर अपने आप को बेहतर नहीं कर सकते, यह चाहे हमारे साथ हो या आपके साथ यह भौतिक स्थित के लिए आवश्यक है । और इस सुधर से आप अपने लक्ष्य को आसानी से तय कर पाएंगे यह आपका खुशीभरा जीवन होगा ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translate-
We make every effort to be happy in our life and we always strive for the future to be full of happiness. And for this, we also set the goal of our life. To achieve that goal, we move in the same direction if you want to do something big in your life.
So don't expect anything from your life, don't expect any kind, because you have to move towards every time your direction. If you set your hopes, then your mind wanders off. With which you will not be able to go far. You should also never expect nor tie your children in hope, the hope that you seek in tomorrow, so that you yourself do not feel happy today, you know that the rate is not fulfilled.
We try to do a lot of things in the world without improving ourselves, we should forget what we want from ourselves and the world. First we have to decide that whatever we have to do, we will determine it.
We are running without improving the foundation. If we do not improve our infrastructure, we cannot improve ourselves better, whether it is with us or with you it is necessary for the physical location. And with this improvement, you will be able to set your goal easily, this will be your happy life.