हम सब समय ऐसे दौर गुजर रहे है जोकि पुरे विश्व में चुनौतीपूर्ण संकट बना
हुआ है जिससे विश्व में रहने वाली मानवजाति प्रभावित हो रही है, ऐसे
में हर व्यक्ति के सामने नई चुनौतिपूर्ण भरा जीवन है इस चुनौतीपूर्ण समय
के साथ हर व्यक्ति अपने अपने काम से दूर होकर घरो में है।
यह हमरे जीवन का ऐसा समय है जिसे हम अपने जीवन में अच्छा तरह से अपने लिए इस्तेमाल कर सकते है।
क्योकि आज के सांसारिक सुख में इस तरह का हमारी इन्द्रियों पर कई तरह का
हमला होता आ रहा है जैसे कि ध्वनियों का, रंगो का और विभिन्न दिखावटी
द्रश्यो का है जो शायद मनुष्या के अकल्पनीय द्रश्य का है।
अगर आप कुछ वर्षों पहले इस पृथ्वी पर अपने चारो ओर हरा भरा वतरण और नीला
आसमान देखा होगा अगर आपको कुछ विशेष देखने की इच्छा होती, तो आप उगते सूरज
और ढलते सूरज का इन्तजार करना होता था। अब आप कल्पनीय दुनिया में इसी दृश्य को आप अपने मोबाइल फ़ोन व टेलीविज़न पर देख सकते है।
यह एक अच्छा समय है जब आप अपने भीतर की ऊर्जा को एकत्र कर सकते है आप
ऊर्जावान बन सकते है, आपके पास जब भी समय हो आप अपनी आंखे बंद करके अपने
मन को शांत करके अपने मन को एकाग्र करने करने की कोशिश करनी कीजिये शुरुवात
में थोड़ी कठिनाई होगी लेकिन आप कर पाएंगे । जैसा
की बाहरी दुनिया में व्यक्तियो से कई तरह का लेन देन होता है जैसे कि
स्वीकृति व अस्वीकृति तथा मनुष्य को केवल रोजी रोटी कमाने के साथ परिवार
का ख्याल व रख रखाव की ही आवश्कता होती है
कर्म से मन दौड़ेगा और आप संतुष्ट होंगे ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translate -
All of us are passing through such times, which is a challenging
crisis in the whole world, which is affecting the human beings living in the world,
in such a new challenging life before every person, with this challenging time, every
person is away from his work. Being in the house, this is the time of our life.
Which we can use for ourselves well in our life because in today's worldly pleasures,
our senses are being attacked in many ways such as sounds, colors and various
showy scenes which is probably human If you had a desire to see something special,
you would have seen greenery and blue sky all around you on this earth some years
ago. Had to wait for the sun and the rising sun.
Now you can see this scene in imaginable world on your mobile
phone and television. It is a good time when you can collect the energy within you,
you can become energetic. You can close your eyes whenever you have time.
Try to calm your mind and concentrate your mind. There will be some difficulty
in starting but you will be able to. As there are many kinds of transactions
with individuals in the outside world, such as acceptance and rejection and
human beings need only to earn a living and take care of the family.
No comments:
Post a Comment