Thursday, June 25, 2020

Check your computer capacity (Ram, Operating system, Hard disk Space), कंप्यूटर की स्टोरेज, रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम वर्शन कैसे जाने



            आज हम जानेंगे की हम अपने कंप्यूटर की रैम (RAM), हार्ड डिस्क की स्टोरेज व हार्ड डिस्क में स्पेस कितना है (SPACE  & CAPACITY YOUR HARD DISK ) और हमारे कंप्यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम (OPERATING SYSTEM) है 

 

                           हमारे कंप्यूटर में रैम (RAM) कितनी है और ऑपरेटिंग सिस्टम (OPERATING SYSTEM) कौन सा है यह जानने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर स्क्रीन के माय कंप्यूटर (MY COMPUTER) अथवा दिस  पी. सी. (THIS PC) पर राइट क्लिक करेंगे उसके बाद सबसे नीचे पप्रॉपर्टीस (PROPERTIES) पर क्लीक करेंगे तब एक डायलॉग बॉक्स खुलेंगे जिसमे आप अपने  कंप्यूटर की रैम  (RAM) और ऑपरेटिंग सिस्टम (OPERATING SYSTEM)  

 डिस पी. सी. की प्रॉपर्टीज (Properties) पर क्लिक (Click)करेंगे 


  आप अपने कंप्यूटर की रैम व  सिस्टम का वर्शन देख पाएंगे 





                अब हम जानेंगे की अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क (HARD DISK) की स्टोरेज कितनी है और फ्री स्पेस कितना बचा है

                      अपने कंप्यूटर स्क्रीन के माय कंप्यूटर (MY COMPUTER) अथवा दिस  पी. सी. (THIS PC) पर राइट क्लिक करेंगे





उसके बाद मैनेज पर क्लीक करेंगे




 फिर हम डिस्क मैनेजमेंट (DISK MANAGEMENT) पर क्लीक करेंगे 


 फिर हमें अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क स्पेस दिख जाएगी 


 

No comments:

Post a Comment